Acche vichar

विचार ही व्यक्ति को साधारण से महान व्यक्ति बनाते है , सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति हर परिस्थिति में समता में रहते है जबकि समान स्थिति में साधारण व्यक्ति तकलीफ महसूस करता है acche vichar

quotes on thoughts|motivational quotes in hindi|thought in hindi|motivational thoughts |good thoughts in hindi| vichar|acche vichar |ache vichar |vichar in hindi|achhe vichar

मानव जीवन में दो ही  ऐसे विचार आते है जब उसे विचारना  नहीं चाहिए  एक तो  जब वह किसी काम के लिए समर्थ  हो , और दूसरे जब वह असमर्थ हो –   मार्क टवेन ।

जीवन में आधी गलतियां तो केवल इसलिए होती है कि जहाँ हमें विचार से काम लेना चाहिए , वह हम भावुक हो जाते है  और जहां भावुकता की आवश्यकता है वहाँ विचारों को अपनाते है                              -जान कॉलिंस

विचार पुष्पों के समान है और सोचना उनको सुन्दर  माला में गुम्फित करने के समान है  –    स्वेटशीन

त्रुटि तो प्रत्येक व्यक्ति कर सकता है , किन्तु उस पर दृढ़ केवल मूर्ख ही होते है — सिसेरो

बिना चिंतन का अध्ययन तो परिश्रम का व्यर्थ जाना है – कन्फूशियस

महान विचार जब कर्म में परणित हो जाते है तो महँ कार्य बन जाते है   – हैज़लिट

जो आहार मस्तिष्क को मिलता है उसी के आधार पर वह विकसित होता है –  जे जी हालैंड

Acche vichar in hindi:-

जैसा कि वह अपने ह्रदय में विचारता है , वैसा ही वह है भी –    बाइबल

संसार में न कुछ भला है न बुरा केवल हमारे विचार ही उसे भला – बुरा  बना देते है  –  शेक्सपियर

जो व्यक्ति उच्च विचारों कि सुखद संगति में रहते है , वे कभी भी एकाकी नहीं हो सकते  – फिलिप सिडनी

सारे महान विचार हृदय    से ही उत्पन्न होते है –  बाबे नारगिज़

भौतिक संसार केवल मस्तिष्क में निवास करता है   — जोनाथन एडवर्ड

विचारों को वीर और साहसिक को भुजाओं और मस्तिष्क द्वारा कार्य में परणित होना चाहिए , अन्यथा  वे स्वप्न मात्र रह जायेगा –  एमर्सन

वे केवल विचारों की तरल धाराएं है जो मनुष्यों और संसार को चलाती है –  वेंडेल फिलिप्स

Read more

buddha thoughtsbuddha teaching quotes

Life QuotesJarurat Shayri     , Instant Relief  , Inspirational Quotes ,

Himmat Shayari  Health Quotes  Happiness Quotes Growth Quotes 

for how to related questions and answers click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *