इतनी शक्ति हमें देना दाता लिरिक्स

Itni Shakti Hamen Dena Data Lyrics In Hindi

इतनी शक्ति हमें देना दाता,

मन का विश्वास कमजोर हो ना

हम चलें नेक रस्ते पे, हमसे .. भूलकर भी कोई भूल हो ना

.

दूर अज्ञान के हो अँधेरे

तू हमें ज्ञान की रौशनी दे

हर बुराई से बचके रहें हम

जीतनी भी दे भली ज़िन्दगी दे

बैर हो ना किसी का किसी से

भावना मन में बदले की हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता,

मन का विश्वास कमजोर हो ना

हम चलें नेक रस्ते पे, हमसे  भूलकर भी कोई भूल हो ना

.

हम न सोचें हमें क्या मिला है

हम ये सोचें किया क्या है अर्पण

फूल खुशियों के बांटें सभी को

सबका जीवन ही बन जाए मधुबन

ओ.. अपनी करुणा को जल तू बहा के

कर दे पावन हर एक मन का कोना

इतनी शक्ति हमें देना दाता,

मन का विश्वास कमजोर हो ना

हम चलें नेक रस्ते पे, हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना

.

हम अँधेरे में हैं रौशनी दे

खो ना दे खुद को ही दुश्मनी से

हम सज़ा पायें अपने किये की

मौत भी हो तो सह ले ख़ुशी से

कल जो गुज़रा है फिर से ना गुज़रे

आने वाला वो कल ऐसा हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता,

मन का विश्वास कमजोर हो ना

हम चलें नेक रस्ते पे, हमसे  भूलकर भी कोई भूल हो ना

.

हर तरफ़ ज़ुल्म है बेबसी है

सहमा-सहमा सा हर आदमी है

पाप का बोझ बढ़ता ही जाए

जाने कैसे ये धरती थमी है

बोझ ममता का तू ये उठा ले

तेरी रचना का ये अंत हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता,

मन का विश्वास कमजोर हो ना

हम चलें नेक रस्ते पे, हमसे  भूलकर भी कोई भूल हो ना

Read More

आरती संग्रह

Happy Friendship day Images , Wallpaper, Photo, pictures 2021 in Hindi and English

Happy Friendship day Images

Happy Friendship day Wishes and Quotes :- Click here

Happy Friendship Day Band / Bracelet Image Click here

happy-frienship-day-images-with-quotes

happy friendship day whatsapp status

 happy-frienship-day-for-best-friend

friendship day special wishes

 happy-friendship-day-to-all-friends

friendship day quotes

 happy-friendship-day-for-lover

happy friendship day wishes in English

 friendship-day-wishes-for-best-friend

Happy Friendship day

happy-friendship-day-for-love

Happy Friendship day

riendship-day-quotes-for-love

Happy Friendship day

 friendship-day-images-for-friend

Happy Friendship day

friendship-day-for-true-friend

Happy Friendship day Video

Happy Friendship day Wishes , Messages, whatsapp status, Greetings in hindi

Happy Friendship Day Images Download | Happy Friendship Day Thoughts | Happy Friendship Day 2021

Happy Friendship day Images , Wallpaper, Photo Click here

Happy Friendship Day Band / Bracelet Image Click Here

Happy Friendship day Wishes Messages

happy-frienship-day-shayari

जिसके पास सच्चे मित्र नाम की दौलत हो

तो जिंदगी की सारी मुश्किलें आसान हो जाती है . Happy Friendship day 2021

 happy-frienship-day-message-and-quotes

पैसा पास हो तो हज़ारों मित्र बनते है  लेकिन सच्ची मित्रता पैसे की मोहताज नहीं होती | Happy Friendship day 2021

happy-frienship-day-images-and-quotes

You will definitely have someone in happiness

But  true friend is the one who is with you  in trouble. Happy Friendship day 2021

happy-friendship-day-wishes

Don’t break   threads of friendship in poverty because they often support them in trouble. Happy Friendship day 2021

 happy-friendship-day-whatsapp-status

It takes thousands of years to build true friendship but not even 1 minute to break up. Happy Friendship day 2021

happy-friendship-day-quotes.

Who has wealth like true friend

So all the difficulties in life become easy. Happy Friendship day 2021

happy-friendship-day-message.

Thousands of friends are made if you have money, but true friendship is not depend on money. Happy Friendship day 2021

 happy-friendship-day-in-hindi

A true friend is one who stands with you even when the whole world turns against you. Happy Friendship day 2021

happy-friendship-day-in-hindi-quotes

सच्ची मित्रता बनाने में तो हज़ारों साल लगते है लेकिन तोड़ने में 1 मिनट भी नहीं | Happy Friendship day 2021

Happy Friendship day Wishes in Hindi

 frienship-message.

सच्चा मित्र वही है जो मुसीबत में काम आये |Happy Friendship day 2021

frienship-forever-quotes-in-hindi.

खुशियों में तो मिल ही जायेगा कोई न कोई सच्चा मित्र वही है जो मुसीबत में साथ दे | Happy Friendship day 2021

frienship-day-wishes-quotes

मित्र बनाना इतना आसान  है जैसे मिट्टी से मिट्टी पर मिट्टी  लिखना

लेकिन निभाना इतना कठिन है जैसे पानी से पानी पर पानी लिखना | Happy Friendship day 2021

 frienship-day-wishes-in-hindi.

There is only one way to identify a true friend.

He is with friend in trouble |Happy Friendship day 2021

 friendship-quotes-status

सच्चे मित्र को पहचानने का सिर्फ एक ही पैमाना है

वह है मित्र का मुसीबत में साथ देना |Happy Friendship day 2021

 friendship-quotes-in-hindi.

Making friends is as easy as writing clay on clay with clay.

But it is so difficult to keep up. like writing water on water with water. Happy Friendship day 2021

 friendship-day-quotes

True friend is the one who helps in trouble. Happy Friendship day 2021

 friendship-day-quotes-and-status

एक सच्चा दोस्त वो होता है जो आपके साथ तब भी खड़ा होता है जब पूरी दुनियां आपके खिलाफ हो जाती है | Happy Friendship day 2021

Happy Friendship day 2021 Video

स्वस्थ जीवन की दिनचर्या | Best Daily Routine For Healthy Life In Hindi

Best Daily Routine For Healthy Life In Hindi

एक बेहतर दिनचर्या कैसी होनी चाहिए ताकि हमारा स्वास्थ्य और जीवन भी बेहतर बने। बेहतर दिनचर्या एक सफल व्यक्ति की मुख्य निशानी होती है। अगर नियमित दिनचर्या सही होगी तो हमारा शरीर सही रहेगा और अगर शरीर स्वस्थ होगा तो उसका असर हमारे जीवन, व्यवहार, सोच और प्रगति पर पड़ेगा जिससे हमारी सफलता का रास्ता साफ़ होगा।

लेकिन इसके विपरीत अगर हमारी नियमित दिनचर्या ऐसी होगी जिसमे हम रात को देर तक जागेंगे और सुबह देर तक उठेंगे तो इसके सामानांतर सभी काम में देरी होगी। शरीर में आलस होगा दिमाग फ्रेश नहीं रहेगा और हमारा किसी काम में पूरी तरह मन नहीं लगेगा और ऐसी दिनचर्या से सफलता के सभी दरवाजे बंद होते दिखाई देंगे।

दिनचर्या कैसी होनी चाहिए?

सुबह जल्दी उठें – बेहतर स्वास्थ्य के लिए व्यक्ति को सुबह ब्रह्मामुहूर्त में यानी प्रात: 4 से 5.30 के बीच उठ जाना चाहिए इससे कई जरुरी काम पूरे करने के लिए समय भी मिलेगा और शरीर को सुबह के स्वच्छ वातावरण का लाभ भी मिलेगा।

इसके अलावा रात में सोने से पहले तांबे के बर्तन में पानी भरकर रखें और सुबह उठकर उस पानी को पियें। इससे शरीर में ताजगी बनी रहेगी और शरीर ऊर्जावान रहेगा, सुबह अगर बेहतर होगी तो पूरा दिन अच्छा गुजरेगा।

व्यायाम और योग करें –

 व्यायाम हमारी नियमित दिनचर्या  का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इसलिए नियमित रूप से सुबह उठकर व्यायाम और योग अवश्य करें। इससे ना सिर्फ शरीर तरोताजा और ऊर्जा से भरपूर रहेगा बल्कि दिमाग और मन भी शांत रहेगा। नियमित व्यायाम और योग करने से कई बड़ी बिमारियों से मुक्ति मिलती है।

स्नान

स्नान करने से शरीर की बाहरी गंदगी को दूर होती ही है साथ ही इससे शरीर में ताजगी आती है और रक्त संचार सुचारु रहता है और खून साफ़ होता है साथ ही भूख भी बढ़ती है।

स्नान के लिए हमेशा ताजे पानी का इस्तेमाल करें सर्दियों के मौसम में पानी थोड़ा गर्म कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें ज्यादा गर्म पानी इस्तेमाल ना करें वरना इससे त्वचा से सम्बंधित कई रोग हो सकते हैं।

भगवान में ध्यान

सुबह नहाने के बाद कुछ समय पूजा पाठ के लिए जरूर निकालें इससे मन शांत रहेगा और सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी। पूजा करते समय अपना मन एकाग्रचित रखें और भक्ति में पूरा ध्यान लगाएं।

सुबह का नाश्ता

सुबह का नाश्ता जरूर करें और उसमे पौष्टिक तत्वों को शामिल करें, सुबह के नाश्ते में ताजे फल या जूस जरूर लें। इसके अलावा सुबह के नाश्ते में दूध, दलिया, फल, अंकुरित अनाज शामिल करें और ज्यादा फैट, कैलोरी और मसालेदार आहार का सेवन ना करें नहीं तो मोटापे की समस्या हो सकती है।

दोपहर का भोजन

दोपहर का भोजन करीब 1 बजे करें और ज्यादा ना खाएं वरना दिन भर आलस बना रहेगा। दोपहर के भोजन के बाद चाहें तो 20-30 मिनट के लिए थोड़ा आराम कर सकते हैं लेकिन ज्यादा समय तक नहीं।

रात का भोजन

रात का भोजन भरपेट ना करें क्योंकि रात को खाने के बाद हम सो जाते है। ऐसे में शारीरिक श्रम ना होने से पेट आसानी से खाना नहीं पचा पाता और मोटापे जैसी समस्या हो जाती है। रात को खाना खाने के तुरंत बाद बिस्तर पर ना जाएँ बल्कि पहले थोड़ा टहलें ताकि खाना आसानी से पच सके इससे नींद भी अच्छी आएगी।

रात को समय पर सोएं

बेहतर स्वास्थ्य के लिए भरपूर नींद बेहद आवश्यक है इसके लिए रात को जल्दी सोएं। बच्चों को रात में 8-10 घंटे की नींद लेनी चाहिए, वयस्कों को रात में करीब 7 घंटे सोना चाहिए (मैडिटेशन करके नींद को कम समय में पूरा किया जा सकता है ) |  जबकि वृद्ध व्यक्तियों के लिए करीब 5-6 घंटे की नींद पर्याप्त होती है।

भरपूर पानी पिएं –

स्वस्थ शरीर के लिए पर्याप्त पानी बेहद जरूरी होता है, शरीर में पानी की कमी से कई तरह के रोग होने की सम्भावना बढ़ जाती है इसलिए पूरे दिन में भरपूर पानी पियें। दिन में कम से कम 8 गिलास ताजा पानी जरूर पियें।

सकारात्मक सोच रखें

सफल जीवन के लिए एक बेहतर दिनचर्या के साथ साथ सकारात्मक सोच भी बेहद जरुरी है। हमेशा अपनी सोच को सकारात्मक बनायें क्योंकि नकारात्मकता से हम सही फैसले नहीं ले पाते और सफलता से दूर होते जाते हैं।

नशीले पदार्थों का सेवन ना करें

एक बेहतर दिनचर्या और स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार लें और किसी भी तरह के नशीले पदार्थों का सेवन ना करें। इनसे शरीर पर बहुत बुरे प्रभाव पड़ते हैं साथ ही इनका सीधा असर हमारे दिमाग पर पड़ता है जिससे हम सही निर्णय लेने में असक्षम हो जाते है।

नशीले पदार्थ कभी हमे तरक्की की राह पर नहीं ले जा सकते इनके सेवन से हम अपनी जिंदगी खराब करते हैं और सफलता से कोसों दूर हो जाते हैं।

Read More

गर्म पानी पीने के फायदे

Disease Specific Asanas

कढ़ी पत्ता Kari Patta Ke Fayde

उल्टी रोकने के घरेलू उपाय

कमजोर लीवर 

गुहेरी | Guheri Ka Ilaj In Hindi

एसिडिटी | Acidity Treatment In Hindi

पेट में गैस बनना

बवासीर का आयुर्वेदिक उपचार

स्वस्थ रहने के 20 नियम

विभिन्न बीमारियों में लाभदायक ज्यूस

अनार| Anar Ke Fayde In Hindi

गुड खाने के फायदे

मधुमेह (डायबिटीज) के घरेलू नुस्खे

तांबे के बर्तन में पानी पीने के लाभ :-

ध्यान के लाभ |Meditation Ke Fayde In Hindi

ध्यान के लाभ |Meditation Ke Fayde In Hindi

Meditation Ke Fayde In Hindi

 आध्यात्मिक स्वास्थ्य जड़ है और शारीरिक स्वास्थ्य फल है।

 ध्यान हमारे प्रयासों के माध्यम से हमारे जीवन को देने वाले सबसे महान पुरस्कारों में से एक है !  हम खुद को बहुत कुछ दे सकते हैं!

 सभी शारीरिक दर्द इन मानसिक बीमारियों के कारण होते हैं।  सभी मानसिक ब्लैकआउट बौद्धिक अपरिपक्वता के कारण होते हैं।  बौद्धिक अपरिपक्वता आध्यात्मिक ऊर्जा की कमी और आध्यात्मिक विवेक की कमी से आती है।  ध्यान करने से हमें बहुत सारी आध्यात्मिक ऊर्जा और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त होता है, जब बुद्धि पूरी तरह से विकसित हो जाती है, जल्द ही सभी मानसिक चिंताएं दूर हो जाती हैं।  नतीजतन, सभी शारीरिक बीमारियां दूर हो जाती हैं।  ध्यान सभी बीमारियों को ठीक करने का एकमात्र तरीका है।  रोग पिछले बुरे कर्मों के कारण होते हैं।  जब तक बुराइयों का समाधान नहीं होगा तब तक बीमारियाँ ग ायब नहीं होंगी। 

 याददाश्त बढ़ती है

 ध्यान के माध्यम से प्राप्त आध्यात्मिक ऊर्जा की भरपूर मात्रा मस्तिष्क को आशावादी रूप से कार्य करने और उसकी अधिकतम क्षमता में मदद करती है।  मेडिटेशन सभी छात्रों के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि मेडिटेशन से मेडिटेशन काफी बढ़ता है।  स्कूल और विश्वविद्यालय दोनों स्तरों पर।

 बुरी आदतें चली जाती हैं

 बहुत अधिक खाना, बहुत अधिक सोना, बहुत अधिक बातें करना, बहुत अधिक सोचना, बहुत अधिक पीना, तम्बाकू खाना आदि।  कई बुरी आदतें हैं।  ध्यान के माध्यम से प्राप्त विवेक और आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ, सभी बुरी आदतों को स्वचालित रूप से हल किया जाता है।

  मन खुश होना

 किसी भी व्यक्ति के लिए, जीवन हार, अपमान और दर्द से भरा होता है।  हालांकि, आध्यात्मिक ज्ञान और आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करने वालों का जीवन सभी हार, अपमान और दर्द के बावजूद हमेशा शांत और खुश रहता है।

 दक्षता बढ़ाता है

 बहुत सारी आध्यात्मिक ऊर्जा और आध्यात्मिक विवेक के अस्तित्व के साथ, सभी कार्यों, चाहे वह शारीरिक हो या मानसिक, अधिक कुशलता से किया जाता है।  अधिक कार्य थोड़े समय में पूरे हो जाते हैं।  न्यूनतम उपकरणों का उपयोग करके सराहनीय कार्य किए जाते हैं।

  नींद के घंटे कम करता है

 ध्यान में बहुत सारी आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है।  बहुत कम ऊर्जा प्राप्त करने के लिए नींद केवल एक अंश है।  आधे घंटे का गहन ध्यान लगभग छह घंटे की नींद है, शरीर को मिलने वाली छूट और इससे मिलने वाली ऊर्जा को देखते हुए।

 गुणवत्ता संबंध

 आध्यात्मिक विवेक, ज्ञान की कमी ही एकमात्र कारण है, जिससे संबंध इतने संतोषजनक और गुणवत्तापूर्ण नहीं हैं।  आध्यात्मिक विवेक प्राप्त करने से पारस्परिक संबंध बहुत गुणवत्ता और पूर्ण होते हैं।

 सोच बढ़ाता है

 सोचने के लिए अपने लक्ष्यों तक पहुँचने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है।  अस्वस्थ मन में पैदा होने वाले विचार सबसे कम शक्ति के होते हैं।  इसलिए वे अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते हैं।  हालांकि, मन की शांति की स्थिति में, विचार बड़ी शक्ति प्राप्त करते हैं और सभी इच्छाएं नाटकीय रूप से खेल में आती हैं।

  जीवन का उद्देश्य

 हम सभी एक विशेष उद्देश्य के लिए, एक विशेष डिजाइन और एक विशिष्ट योजना के साथ पैदा हुए हैं।  केवल वे लोग जो आध्यात्मिक रूप से परिपक्व हैं, वे अपने जीवन के विशिष्ट उद्देश्य, विशेष कार्य, संरचना और योजना को समझ और जान सकते हैं।

 ध्यान क्यों?

 ध्यान की शक्ति क्या है?

 सामूहिक ध्यान अभ्यास का क्या महत्व है?

 जब भी 2 लोग एक साथ अभ्यास कर रहे होते हैं, तो उनकी तरंगें लगभग 5 किमी होगी। और सकारात्मकता पैदा करते हैं।

 आइंस्टीन बताते हैं कि शास्त्रीय दृष्टिकोण से, यदि एक अणु विघटित होता है, तो यह अपने आसपास के क्षेत्र में कई परमाणुओं को विघटित करता है।  इसे ही हम परमाणु विस्फोट कहते हैं।

अगर आप लगातार 90 दिनों तक ध्यान करते हैं, तो आप अपने परिवार के अन्य लोगों पर सकारात्मक प्रभाव देखेंगे।

 महर्षि महेश योगी ने इसे 1959 में वैज्ञानिकों के लिए साबित किया है।  उन्होंने वाशिंगटन डीसी में तीन शिक्षकों को बुलाया और उन्हें एक महीने का ध्यान करने के लिए कहा।  नतीजतन, उस शहर में अपराध दर 5 प्रतिशत कम हो गई थी।  वैज्ञानिकों ने इसका कारण नहीं जाना, और इसे “महर्षि प्रभाव” कहा।  यह ध्यान की ताकत है।

 हम अपनी शारीरिक और आध्यात्मिक प्रगति को ध्यान के कारण कम श्रम गहन बना सकते हैं।  उसे ध्यान के माध्यम से खुद को खोजने की जरूरत है।

Read More

गर्म पानी पीने के फायदे

Disease Specific Asanas

कढ़ी पत्ता Kari Patta Ke Fayde

उल्टी रोकने के घरेलू उपाय

कमजोर लीवर 

गुहेरी | Guheri Ka Ilaj In Hindi

एसिडिटी | Acidity Treatment In Hindi

पेट में गैस बनना

बवासीर का आयुर्वेदिक उपचार

स्वस्थ रहने के 20 नियम

विभिन्न बीमारियों में लाभदायक ज्यूस

अनार| Anar Ke Fayde In Hindi

गुड खाने के फायदे

मधुमेह (डायबिटीज) के घरेलू नुस्खे

तांबे के बर्तन में पानी पीने के लाभ :-

तांबे के बर्तन में पानी पीने के लाभ :-

Tambe Ke Bartan Mein Pani Peene Ke Fayde

1. स्वस्थ त्वचा

 पानी को हर रात तांबे के बर्तन में रखा जाना चाहिए औ र सुबह फ्रेश होने के बाद, यह त्वचा से संबंधित सभी समस्याओं को खत्म करता है, साथ ही त्वचा, चेहरे को उज्ज्वल करता है।

 2. जोड़ों को आराम दें

 रोजाना सुबह शाम तांबे के बर्तन में पानी पीने से जोड़ों का दर्द कम होता है, जो जोड़ों के दर्द में काफी राहत देता है।

 3. वजन घटाने में सहायक

 रोजाना सुबह शाम तांबे के बर्तन में पानी पीने से शरीर की अतिरिक्त चर्बी कम होती है और अतिरिक्त वसा की कमी के कारण वजन नहीं बढ़ता है।

 4. जीवाणु नष्ट हो जाते हैं

 कॉपर में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, इसमें पानी डालने से बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं, और दस्त, डायरिया, पीलिया के खतरे से बचा जाता है

 5. कैंसर के खतरे को कम करता है

 कॉपर कंटेनर में पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो कैंसर से लड़ने में मदद करते हैं, जिससे कैंसर का खतरा कम होता है।

  6. घाव ठीक करने में  मदद

 तांबे में एंटी-बैक्टीरियल गुण घावों को भरने में मदद करते हैं, किसी भी चोट के लिए हर दिन तांबे के बर्तन में पानी पीते हैं।

 7. थायराइड के खतरे को कम करता है

 कॉपर में कॉपर थायरोक्सिन हार्मोन को संतुलित करता है, जिससे थायराइड का खतरा दूर होता है।

 8. दिल मजबूत होता है

 तांबे के बर्तन में रखा पानी 3 से 4 घंटे पीने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर नियंत्रण में रहता है और दिल मजबूत होता है।

 9. अम्लता नष्ट हो जाती है

 पीने का पानी जो कम से कम 3-5 घंटों के लिए तांबे के बर्तन में रखा जाता है, शरीर से अम्लता और गैस को दूर करता है और पाचन प्रक्रिया में मदद करता है।

  10. खून बढ़ाने में मदद करता है

 तांबे के बर्तन में नियमित रूप से पानी पीने से तांबे में तांबे की कमी हो जाती है, जिससे एनीमिया के खतरे से बचा जाता है।

Read More

गर्म पानी पीने के फायदे

Disease Specific Asanas

कढ़ी पत्ता Kari Patta Ke Fayde

उल्टी रोकने के घरेलू उपाय

कमजोर लीवर 

गुहेरी | Guheri Ka Ilaj In Hindi

एसिडिटी | Acidity Treatment In Hindi

पेट में गैस बनना

बवासीर का आयुर्वेदिक उपचार

स्वस्थ रहने के 20 नियम

विभिन्न बीमारियों में लाभदायक ज्यूस

अनार| Anar Ke Fayde In Hindi

गुड खाने के फायदे

मधुमेह (डायबिटीज) के घरेलू नुस्खे

मधुमेह (डायबिटीज) | Sugar Ka Gharelu Ilaj

Sugar Ka Gharelu Ilaj

मधुमेह बीमारी का असली कारण जब तक आप लोग नही समझेगे आपकी मधुमेह कभी भी ठीक नही हो सकती है जब आपके रक्त में वसा (कोलेस्ट्रोल) की मात्रा बढ जाती है तब रक्त में मोजूद कोलेस्ट्रोल कोशिकाओ के चारों वो चिपक जाता है और     खून में मोजूद इन्सुलिन कोशिकाओं तक नही पहुँच पाता है (इंसुलिन की मात्रा तो पर्याप्त होती है किन्तु इससे रिसेप्टरों को खोला नहीं जा सकता है, अर्थात पूरे ग्लूकोज को ग्रहण कर सकने के लिए रिसेप्टरों की संख्या कम हो सकती है) वो इन्सुलिन शरीर के किसी भी काम में नही आता है जिस कारण से शरीर में हमेशा शुगर का स्तर हमेशा ही बढा हुआ होता है जबकि जब हम बाहर से इन्सुलिन लेते है तब वो इन्सुलिन नया-नया होता है तो वह कोशिकाओं के अन्दर पहुँच जाता है  अब आप समझ गये होगे कि मधुमेह का रिश्ता कोलेस्ट्रोल से है न कि शुगर से.

घरेलू उपचार :-

आयुर्वेद की एक दवा है जो आप घर में भी बना सकते है –   100 ग्राम मेथी का दाना – 100 ग्राम करेले के बीज –  150 ग्राम जामुन के बीज –  250 ग्राम बेल के पत्ते |

इन सबको धूप में सुखाकर पत्थर में पीसकर पाउडर बना कर आपस में मिला ले यही औषधि है ।

औषधि लेने की पद्धति :

सुबह नास्ता करने से एक घंटे पहले एक चम्मच गरम पानी के साथ ले, फिर शाम को खाना खाने से एक घंटे पहले ले। तो सुबह शाम एक एक चम्मच पाउडर खाना खाने से पहले गरम पानी के साथ आपको लेना है । 

सावधानी

  सुगर के रोगी ऐसी चीजे ज्यादा खाए जिसमे फाइबर हो रेशे ज्यादा हो, High Fiber Low Fat Diet घी तेल वाली डायट कम हो और फाइबर वाली ज्यादा हो रेशेदार चीजे ज्यादा  खाए। सब्जिया में बहुत रेशे है वो खाए, डाल जो छिलके वाली हो वो खाए, मोटा अनाज ज्यादा खाए, फल ऐसी खाए जिनमे रेशा बहुत है । –  चीनी कभी ना खाए, डायबिटीज की बीमारी को ठीक होने में चीनी सबसे बडी रुकावट है। लेकिन आप कभी कभी अगर चाहें तो  गुड खा सकते है ।  दूध और दूध से बनी कोई भी चीज नही खाना । –  प्रेशर कुकर और अलुमिनम के बर्तन में खाना ना बनाए ।

–  रात का खाना सूर्यास्त के पूर्व करना होगा जो डायबिटीज आनुवंशिक होतें है वो कभी पूरी ठीक नही होता सिर्फ कण्ट्रोल होता है उनको ये दवा पूरी जिन्दगी खानी पडेगी, पर जिनको आनुवंशिक नही है उनका पूरा ठीक होता है।

Read More

गर्म पानी पीने के फायदे

Disease Specific Asanas

कढ़ी पत्ता Kari Patta Ke Fayde

उल्टी रोकने के घरेलू उपाय

कमजोर लीवर 

गुहेरी | Guheri Ka Ilaj In Hindi

एसिडिटी | Acidity Treatment In Hindi

पेट में गैस बनना

बवासीर का आयुर्वेदिक उपचार

स्वस्थ रहने के 20 नियम

विभिन्न बीमारियों में लाभदायक ज्यूस

अनार| Anar Ke Fayde In Hindi

गुड खाने के फायदे

हल्दी वाला दूध | Haldi Dudh Ke Fayde In Hindi

 हल्दी वाला दूध, जो मौसम के हर इंफेक्शन को रखेगा दूर

जब चोट लग जाए

 यदि किसी कारण से शरीर के बाहरी या अंदरूनी हिस्से में चोट लग जाए, तो हल्दी वाला दूध उसे जल्द से जल्द ठीक करने में बेहद लाभदायक है। क्योंकि यह अपने एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों के कारण बैक्टीरिया को पनपने नहीं देता।

शारीरिक दर्द

शरीर के दर्द में हल्दी वाला दूध आराम देता है।हाथ-पैर व शरीर के अन्य भागों में दर्द की शिकायत होने पर रात को सोने से पहले हल्दी वाले दूध का सेवन करें।

त्वचा हो खूबसूरत

दूध पीने से त्वचा में प्राकृतिक चमक पैदा होती है, और दूध के साथ हल्दी का सेवन, एंटीसेप्टिक व एंटी बैक्टीरियल होने के कारण त्वचा की समस्याओं जैसे – इंफेक्शन, खुजली, मुंहासे आदि के बैक्टीरिया को धीरे-धीरे खत्म कर देता है। इससे आपकी त्वचा साफ और स्वस्थ और चमकदार दिखाई देती है।

सर्दी होने पर

सर्दी, जुकाम या कफ होने पर हल्दी वाले दूध का सेवन अत्यधिक लाभकारी साबित होता है। इससे सर्दी, जुकाम तो ठीक होता ही है, साथ ही गर्म दूध के सेवन से फेफड़ों में जमा हुआ कफ भी निकल जाता है। सर्दी के मौसम में इसका सेवन आपको स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है।

Read More

गर्म पानी पीने के फायदे

Disease Specific Asanas

कढ़ी पत्ता Kari Patta Ke Fayde

उल्टी रोकने के घरेलू उपाय

कमजोर लीवर 

गुहेरी | Guheri Ka Ilaj In Hindi

एसिडिटी | Acidity Treatment In Hindi

पेट में गैस बनना

बवासीर का आयुर्वेदिक उपचार

स्वस्थ रहने के 20 नियम

विभिन्न बीमारियों में लाभदायक ज्यूस

अनार| Anar Ke Fayde In Hindi

गुड खाने के फायदे

गुड खाने के फायदे | Gud Khane Ke Fayde In Hindi

Gud Khane Ke Fayde In Hindi

1.गुड में खून को पतला करने के गुण मौजूद होते हैं. इसलिए जिन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या है, उनके लिए गुड रामबाण औषधि साबित हो सकता है. यह रक्त का बहाव नसों में तेज़ करके हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है.

2. आपको भोजन के बाद गुड़ खाना चाहिए क्योंकि यह पाचन एंजाइमों को एक्टिव करता है. ने दैनिक आहार में गुड़ को शामिल करने से पाचन में सुधार और अम्लता, सूजन और गैस की समस्या कम हो जाती है.

3. अपने भोजन के बाद गुड़ का एक छोटा टुकड़ा खाने से आपके भोजन के बाद की चीनी की मात्रा भी पूरी हो जाती है.

4. गुड़ कब्ज के इलाज और रोकथाम के लिए भी अच्छा होता है. फाइबर में समृद्ध है और एक हल्के रेचक(माइल्ड लैसेटिव) के रूप में काम करने के लिए जाना जाता है.

गुड के फायदे

5. लीवर को डिटॉक्सीफाई करने में गुड़ की बहुत बड़ी भूमिका होती है.यह जिन्क और सेलेनियम में समृद्ध है, और आयुर्वेद में लीवर के लिए एक डिटॉक्सीफाइंग एजेंट के रूप में उपयोग किया जाता है.

6. हमें हेल्थी रहने के लिए शरीर में आयरन की उचित मात्रा मिलना आवश्यक है. खास कर गर्भवती महिलाओं को आयरन की कमी पूरा करने के लिए गुड खाने की सलाह दी जाती है. इससे एनीमिया, हेमोग्लोबिन आदि शिकायतों से निजात हासिल किया जा सकता है. इसलिए आज से ही गुड को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें.

7. लड़कियों और महिलाओं को माहवारी के दर्द से छुटकारा दिलवाने के लिए गुड को सबसे उत्तम एवं रामबाण औषधि माना गया है. हालाँकि इसकी तासीर गर्म होती है इसलिए सर्दियों में एक चम्मच गुड खाना भी आपको ढेरों फायदे दे सकता है.

8. गुड़ एक बेहतरीन इम्यूनिटी बूस्टर है, खासकर सर्दियों के मौसम के दौरान यह हमारी इमुनिटी को दुगुना कर देता है. इसमें आयरन, सेलेनियम, जिंक, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस माइक्रोन्यूट्रिएंट होते हैं जो इम्यूनिटी को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.

Read More

गर्म पानी पीने के फायदे

Disease Specific Asanas

कढ़ी पत्ता Kari Patta Ke Fayde

उल्टी रोकने के घरेलू उपाय

कमजोर लीवर 

गुहेरी | Guheri Ka Ilaj In Hindi

एसिडिटी | Acidity Treatment In Hindi

पेट में गैस बनना

बवासीर का आयुर्वेदिक उपचार

स्वस्थ रहने के 20 नियम

विभिन्न बीमारियों में लाभदायक ज्यूस

अनार| Anar Ke Fayde In Hindi

अनार| Anar Ke Fayde In Hindi

Anar Ke Fayde In Hindi

मसूड़ों की समस्या में मिलेगा लाभ

सेहत के लिए अनार बेहद लाभदायक होता हैं। अनार खाना और अनार का जूस दोनों स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है।इसमें फाइबर, विटामिन के, सी और बी, आइरन, पोटेशियम, जिंक जैसै तत्व पाए जाते है। इसलिए इसके नियमित सेवन से खून की कमी नहीं होती है।

अगर आपको बुखार में बार-बार प्यास लगती हैं, या फिर गला सूखता है तो आप अनार का रस पीजिए, लाभ होगा ।

अगर आप मसूड़ों की समस्या से ग्रसित हैं तो अनार के छिलके को सूखा कर जला कर पाउडर बना लीजिए और मंजन की तरह मसूड़ों पर मलें , दांत चमकेंगे तथा मसूड़ों में मजबूती आएगी।

अगर आप खांसी से परेशान हैं तो आप अनार के फल का छिलका चबा कर चूस लीजिए। इससे आपको खांसी से शीघ्र फायदा मिलेगा।

अगर आप को बदहजमी की समस्या हैं तो इसके दाने के 4 चम्मच रस में थोड़ा-सा भुना हुआ जीरा पाउडर मिलाकर इसका सेवन कीजिए।

अगर आप कब्ज की समस्या से ग्रसित हैं तो आप इसके दाने को चबा कर खा लीजिए

Read More

गर्म पानी पीने के फायदे

Disease Specific Asanas

कढ़ी पत्ता Kari Patta Ke Fayde

उल्टी रोकने के घरेलू उपाय

कमजोर लीवर 

गुहेरी | Guheri Ka Ilaj In Hindi

एसिडिटी | Acidity Treatment In Hindi

पेट में गैस बनना

बवासीर का आयुर्वेदिक उपचार

स्वस्थ रहने के 20 नियम

विभिन्न बीमारियों में लाभदायक ज्यूस