मेरा कोई न सहारा बिन तेरे लिरिक्स

Mera Koi Na Sahara Bin Tere Lyrics in Hindi

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,

गुरुदेव सांवरिया मेरे,

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,

गुरुदेव सांवरिया मेरे ।

तेरे बिना मेरा है कौन यहाँ,

प्रभु तुम्हे छोड़ मैं जाऊँ कहां,

मैं तो आन पड़ा हूँ दर तेरे,

गुरुदेव सांवरिया मेरे ।

.

मैंने जनम लिया जग में आया,

तेरी कृपा से ये नर तन पाया,

तूने किये उपकार घनेरे,

गुरुदेव सांवरिया मेरे,

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,

गुरुदेव सांवरिया मेरे ।

मेरे नैना कब से तरस रहे,

सावन भादो है बरस रहे,

अब छाए घनघोर अँधेरे,

गुरुदेव सांवरिया मेरे ।

.

प्रभु आ जाओ प्रभु आ जाओ,

अब और ना मुझको तरसाओ,

काटो जनम मरण के फेरे,

गुरुदेव सांवरिया मेरे,

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,

गुरुदेव सांवरिया मेरे ।

.

जिस दिन से दुनिया में आया,

मैंने पल भर चैन नहीं पाया,

सहे कष्ट पे कष्ट घनेरे,

गुरुदेव सांवरिया मेरे ।

.

मेरा सच्चा मार्ग छूट गया,

मुझे पांच लुटेरों ने लूट लिया,

मैंने यतन किये बहुतेरे,

गुरुदेव सांवरिया मेरे,

.

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,

गुरुदेव सांवरिया मेरे ।

.

मेरे सारे सहारे छूट गए,

तुम भी गुरु मुझसे रूठ गए,

आओ करने दूर अँधेरे,

गुरुदेव सांवरिया मेरे ।

.

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,

गुरुदेव सांवरिया मेरे,

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,

गुरुदेव सांवरिया मेरे ।

इतनी शक्ति हमें देना दाता लिरिक्स

Itni Shakti Hamen Dena Data Lyrics In Hindi

इतनी शक्ति हमें देना दाता,

मन का विश्वास कमजोर हो ना

हम चलें नेक रस्ते पे, हमसे .. भूलकर भी कोई भूल हो ना

.

दूर अज्ञान के हो अँधेरे

तू हमें ज्ञान की रौशनी दे

हर बुराई से बचके रहें हम

जीतनी भी दे भली ज़िन्दगी दे

बैर हो ना किसी का किसी से

भावना मन में बदले की हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता,

मन का विश्वास कमजोर हो ना

हम चलें नेक रस्ते पे, हमसे  भूलकर भी कोई भूल हो ना

.

हम न सोचें हमें क्या मिला है

हम ये सोचें किया क्या है अर्पण

फूल खुशियों के बांटें सभी को

सबका जीवन ही बन जाए मधुबन

ओ.. अपनी करुणा को जल तू बहा के

कर दे पावन हर एक मन का कोना

इतनी शक्ति हमें देना दाता,

मन का विश्वास कमजोर हो ना

हम चलें नेक रस्ते पे, हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना

.

हम अँधेरे में हैं रौशनी दे

खो ना दे खुद को ही दुश्मनी से

हम सज़ा पायें अपने किये की

मौत भी हो तो सह ले ख़ुशी से

कल जो गुज़रा है फिर से ना गुज़रे

आने वाला वो कल ऐसा हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता,

मन का विश्वास कमजोर हो ना

हम चलें नेक रस्ते पे, हमसे  भूलकर भी कोई भूल हो ना

.

हर तरफ़ ज़ुल्म है बेबसी है

सहमा-सहमा सा हर आदमी है

पाप का बोझ बढ़ता ही जाए

जाने कैसे ये धरती थमी है

बोझ ममता का तू ये उठा ले

तेरी रचना का ये अंत हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता,

मन का विश्वास कमजोर हो ना

हम चलें नेक रस्ते पे, हमसे  भूलकर भी कोई भूल हो ना

Read More

आरती संग्रह