उल्टी रोकने के घरेलू उपाय (Ulti Rokne Ke Gharelu Upay Hindi )

Ulti Rokne Ke Gharelu Upay Hindi Me | ulti ka ilaj in hindi

1.हरी धनिया का रस निकालकर उसमें थोड़ा सा सेंधा नमक और एक नींबू डालकर पीने से उल्टी में तुरंत लाभ होता है।

2. आधा चम्मच धनिया का पाउडर आधा चम्मच सौंफ का पाउडर एक गिलास पानी में डालें और उसमें थोड़ी सी मिश्री घोल कर पीने से उल्टी आनी बंद हो जाती है।

3.अदरक के रस और नींबू के रस की मात्रा बराबर मात्रा में डालकर एक रस तैयार कर लें। इसे पीने से उल्टी में लाभ होता है।

4.अदरक और प्याज का रस एक चम्मच लेकर मिलाकर पीएं। इससे उल्टी में लाभ होता है।

5.एक चम्मच अदरक के रस में थोड़ा सा सेंधा नमक और काली मिर्च का पाउडर मिलाकर पीने से भी उल्टी आनी बंद हो जाती है।

6.पुदीने का रस निकालकर उसमें नींबू का रस और शहद बराबर मात्रा में लेकर मिला लें। इसका दिन में दो-तीन बार प्रयोग करें। पुदीने की पत्तियां भी चबा कर खाने से उल्टी में तुरंत लाभ.

कार में सफर करने के दौरान

कई लोगों को कार में सफर करने के दौरान सिर दर्द, उल्टियां, जी मचलाना जैसी समस्याएं आती हैं। ऐसे में वे सफर का आनंद नहीं ले पाते और पूरे समय बस अपनी तबियत की वजह से परेशान रहते हैं। अगर आपके साथ भी ये दिक्कत रहती है तो ये टिप्स आपके लिए मददगार हो सकते हैं।

– कार में हमेशा आगे वाली सीट पर बैठें। पीछे बैठने की वजह से झटके ज्यादा महसूस होते हैं जिस वजह से सिर चकराने और उल्टियां होने लगती है। इसलिए इन सबसे बचने के लिए आगे वाली सीट पर बैठना आपके लिए फायदेमंद होगा।

– अपने रुमाल में कुछ बूंदे मिंट (पुदीना) तेल की छिड़क लें और उसे सूंघते रहें। इससे आपको आराम मिलेगा। मिंट की चाय भी ऐसे में फायदा करती है।

– जब भी कार में ट्रेवल करना हो तो उससे पहले घर से कुछ भी भारी खाकर ना निकलें। स्पाइसी, जंक फूड खाने से बचें क्योंकि इससे आपको सफर के दौरान उल्टी आ सकती है।

– कार में सफर के दौरान जी मचलाए तो खुद से या दूसरों से बातें करने लगें। इससे आपका दिमाग तबीयत से भटकेगा और आप अच्छा महसूस करेंगे।

– कार में सफर करने से पहले अदरक की टॉफी आप चबा सकते हैं। इसके अलावा घर से निकलने से पहले अदरक वाली चाय पीकर निकलने से भी आपको फायदा होगा।

आपका भी कोई दोस्त गाड़ी या बस में बैठते ही उलटी करता है? तो उसे भी बताएं ये आसान घरेलू नुस्खे…

अदरक

अदरक में ऐंटीमैनिक गुण होते हैं। एंटीमैनिक एक ऐसा पदार्थ है जो उलटी और चक्कर आने से बचाता है। सफर के दौरान जी मिचलाने पर अदरक की गोलियां या फिर अदरक की चाय का सेवन करें। इससे आपको उलटी नहीं आएगी। अगर हो सके तो अदरक अपने साथ ही रखें। अगर घबराहट हो तो इसे थोड़ा-थोड़ा खाते रहें।

प्याज का रस

सफर में होने वाली उलटियों से बचने के लिए सफर पर जाने से आधे घंटे पहले 1 चम्मच प्याज के रस में 1 चम्मच अदरक के रस को मिलाकर लेना चाहिए। इससे आपको सफर के दौरान उलटियां नहीं आएंगी। लेकिन अगर सफर लंबा है तो यह रस साथ में बनाकर भी रख सकते हैं।

लौंग का जादू

सफर के दौरान जैसे ही आपको लगे कि जी मिचलाने लगा है तो आपको तुरंत ही अपने मुंह में लौंग रखकर चूसनी चाहिए। ऐसा करने से आपका जी मिचलाना बंद हो जाएगा।.

मददगार है पुदीना

पुदीना पेट की मांसपेशियों को आराम देता है और इस तरह चक्कर आने और यात्रा के दौरान तबियत  खराब लगने की स्थिति को भी खत्म करता है। पुदीने का तेल भी उलटियों को रोकने में बेहद मददगार है। इसके लिए रुमाल पर पुदीने के तेल की कुछ बूंदे छिड़कें और सफर के दौरान उसे सूंघते रहें। सूखे पुदीने के पत्तों को गर्म पानी में मिलाकर खुद के लिए पुदीने की चाय बनाएं। इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं और इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। कहीं निकलने से पहले इस मिश्रण को पिएं।

नींबू का कमाल

नींबू में मौजूद सिट्रिक ऐसिड उलटी और जी मिचलाने की समस्या को रोकते हैं। एक छोटे कप में गर्म पानी लें और उसमें 1 नींबू का रस व थोड़ा सा नमक मिलाएं। इसे अच्छे से मिलाकर पिएं। आप नींबू के रस को गर्म पानी में मिलाकर या शहद डालकर भी पी सकते हैं। यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों को दूर करने का यह एक कारगर इलाज है।

Read More

गर्म पानी पीने के फायदे

Disease Specific Asanas

कढ़ी पत्ता Kari Patta Ke Fayde

मुंह में छाले (Mouth Ulcer)

Muh Me Chale Ka Ilaj In Hindi | Muh Me Chale ka gharelu ilaj

मुंह में छाले (Mouth Ulcer) होना आम सी बात है लेकिन पेट की गड़बड़ी के कारण भी मुंह और जीभ पर छाले की समयस्या हो सकती है। अगर समय रहते इनका इलाज न किया जाए तो इससे परेशानी और बढ़ जाती है और कुछ भी खाने-पीने में दिक्कत आने लगती है। इससे छुटाकारा पाने के लिए मार्कीट से दवाइयां (Medicine) तो बहुत मिलती है लेकिन कई बार दवाइयों से भी आराम नहीं मिल पाता है। अगर ऐसे में कुछ घऱेलू तरीके (Home Remedies) अपनाकर देखे जाए तो शायद आप मुंह और जीभ के छालों से राहत पा सकते है। हम आपको मुंह और जीभ के छालों से राहत दिलाने वाले असरदार नुस्खों के बारे में बताएंगे।

मुँह के छाले प्रायः पेट की गड़बड़ी से होते हैं। ये छाले कभी जीभ  की नोक पर तो कभी पूरी जाभ पर निकलते हैं।  छाले के कारण मुँह में बार बार पानी आने लगता है।  इन छालों  में जलन तथा दर्द होता है। होठों पर भी छाले आ जाते हैं। मुह के छाले हो रहे है इसका सीधा सा मतलब है कि पेट आपका साफ नहीं हो रहा है और बड़ी आंत (Large intestine) आपकी कचरे से भरी हुई है. उसके लिए एक सबसे आसान उपाय है कि पानी को घूंट घूंट करके पिए. जैसे ही बड़ी आंत साफ हो जाएगी छाले कभी नहीं होंगे.

कुछ अन्य घरेलू उपाय

1- हल्दी :

हल्दी काफी गुणकारी होती है। एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर मिक्स कर लें और इस पानी से गरारे करें। दिन में 2-3 बार इस तरह करने से मुंह के छालों से राहत मिलेगी।

2- देसी घी :

अगर आप मुंह और जीभ के छालों से कुछ ज्यादा ही परेशान है तो रात को सोने से पहले शुद्ध देसी घी को छालों पर लगा लें। सुबह तक छाले गायब हो जाएगे।

3- नमक :

एक गिलास पानी में थोड़ा सा नमक डालकर इससे कुल्ला करें। दिन में 1-2 बार लगातार इस प्रक्रिया को दोहराएं।

4- शहद :

शहद को भी मुंह और जीभ के छाले दूर करने में कारगार माना जाता है। दिन में 3-4 बार छालों पर शहद लगाएं। इससे काफी राहत मिलेगी।

5- बर्फ :

बर्फ का इस्तेमाल करके भी मुंह के छालों से राहत पाई जा सकती है। बर्फ को छालों पर रगड़े। दिन में ऐसा 4-5 बार करें।

Read More

गर्म पानी पीने के फायदे

Disease Specific Asanas

कढ़ी पत्ता Kari Patta Ke Fayde

कढ़ी पत्ता Kari Patta Ke Fayde

Kari Patta Ke Fayde | Benifit of curry Patta in hindi | kari patta ke fayde in hindi

   वर्षा ऋतु में करी (कड़ी) पत्ता के पेड़ लगाया जाता है, और इसकी पत्तियां हमेशा हरी -भरी रहती हैं।  

    महाराष्ट्र में घरों में इसका पेड़ खूब मिलता है।

दक्षिण भारत व पश्चिमी-तट के राज्यों और श्रीलंका के व्यंजनों के छौंक के रूप में रसेदार व्यंजनों में इसका प्रयोग तेजपत्तों की तरह किया जाता है। कहीं – कहीं इसे काला नीम भी कहते हैं।

पोहा, कढ़ी, नमकीन हलवा, रायता कई भारतीय व्यंजनों में कढ़ी पत्ते का प्रयोग किया जाता है।

कढ़ी पत्ते में मौजूद आयरन, जिंक और कॉपर जैसे मिनरल न सिर्फ अग्नाशय की बीटा-कोशिकाओं को सक्रिय करते हैं, बल्कि उन्हें नष्ट होने से भी बचाते हैं। इससे ये कोशिकाएं इंसुलिन का उत्पादन तेज कर देती हैं।

कढ़ी पत्ते के लाभ

 डायबिटीज पीड़ितों के लिए रोज सुबह खाली पेट 8-10 कढ़ी पत्ते चबाना फायदेमंद है। इसके एंटी डायबिटिक  शरीर में इंसुलिन की गतिविधि को प्रभावित करके ब्लड शुगर लेवल को कम करते हैं।

डायरिया को रोकता है

कढ़ी पत्ते में कार्बाज़ोल एल्कालॉयड्स होते हैं, जिससे इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह गुण पेट के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। यह पेट से पित्त भी दूर करता है, जो डायरिया होने का मुख्य कारण है।

 इसके अतिरिक्त कढ़ी पत्ता का प्रयोग लंबे और स्वस्थ बालों के लिए, पेट संबंधित बीमारियों में गठिया रोगों में भी अत्यंत लाभदायक है।

 इसकी जड़ का इस्तेमाल आंखों और किडनी के रोग के लिए होता है।

कढ़ी पत्ते की इस्तेमाल विधि

 भोजन में कढ़ी पत्ते की मात्रा बढ़ाएं या फिर रोज सुबह तीन माह तक खाली पेट 25 ग्राम कढ़ी पत्ता खाएं तो फायदा होगा।

डायरिया

 डायरिया से पीड़ित व्यक्तियों को कढ़ी पत्तों को कसकर दिन में तीन बार छाछ के साथ पीना चाहिए।

बालों की जड़ों

बालों की जड़ों को मज़बूत करने के लिए पीसकर इसका लेप बना लें फिर इसे सीधे बालों की जड़ों में लगाएं साथ में प्रतिदिन करी पत्ते को खाते रहे। 

अगर नाक और सीने से कफ का जमाव रहता है या सूखे कफ से साइनसाइटिस है तो  एक चम्मच कढ़ी पाउडर को एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर पेस्ट दिन में दो बार पिएं।

कैंसर :-

इसमें पाये जाना वाला एंटी ऑक्सीडेंट बुढापे को दूर करते है तथा  कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने नहीं देते।

कोलेस्ट्रोल

यह कोलेस्ट्रोल कम करता है |

लीवर

कढ़ी पत्ता लीवर को सुरक्षित करता है। ज्यादा एल्कोहल का सेवन करने वाले लीवर की समस्याओं से बच सकते हैं।  ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है जो हानिकारक तत्व जैसे मरकरी (मछली में पाया जाता है)।

कैसे करें सेवन : घर के बने हुए घी को गर्म करके उसमें एक कप कढ़ी पत्ते का जूस मिलाएं। इसके बाद थोड़ी सी चीनी और पिसी हुई काली मिर्च मिलाएं। अब इस मिक्सचर को कम तापमान में गर्म करके उबाल लें और उसे हल्का ठंडा करके पिएँ।

खून की कमी होने पर

कढ़ी पत्ते में मौजूद आयरन और फोलिक एसिड  एनीमिया को दूर कर देता है।  खून की कमी सिर्फ आयरन की ही कमी से नहीं अपितु आयरन को अब्जॉर्ब करने और उसे इस्तेमाल करने की शक्ति कम होने से भी होती है। एनीमिया से पीड़ित व्यक्ति एक खजूर को दो कढ़ी पत्तों के साथ खाली पेट रोज सुबह खाएं।

जहरीले कीड़े काटने पर इसके फलों के रस को नींबू के रस के साथ मिलाकर लगाने से लाभ होता है।

मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द से राहत कढ़ी पत्ता काफी असरदार होता है। इसके लिए मीठे नीम या कढ़ी के पत्तों को सुखाकर इनका बारीक पाउडर तैयार कर लें, और एक छोटा चम्मच  गुनगुने पानी के साथ सुबह – शाम सेवन करें। कढ़ी, दाल, पुलाव आदि के साथ करी पत्ते का नियमित सेवन बेहद फायदेमंद है।

 विटामिन बी1 बी3 बी9 और सी होता है। इसके अलावा  आयरन, कैल्शियम और फॉस्फोरस होने से इसके नियमित सेवन करने से बाल काले लंबे और घने होने लगेंगे।

जले और कटे

जले और कटे स्थान पर इसके पत्ते पीस कर लगाने से लाभ होता है।

   नियमित कच्चा कढ़ी पत्ते चबाने से ब्लड कोलेस्ट्रॉल को कम करने वाले गुण होते हैं, जिससे आप दिल की बीमारियों से बचे रहते हैं। यह एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल का ऑक्सीकरण होने से रोकते हैं। दरअसल ऑक्सीकृत कोलेस्ट्रॉल बैड कोलेस्ट्रॉल बनाते हैं जो हार्ट डिसीज़ को न्यौता देते हैं।

  इतना ही नहीं यह इन्फेक्शन , किडनी, घुटनो के लिए भी बेहद लाभकारी है।

 आँखों की बीमारियों में इसमें मौजूद एंटी ओक्सीडेंट केटरेक्ट को शुरू होने से रोकते है, यह नेत्र ज्योति को बढाता है।

Read More

गर्म पानी पीने के फायदे

Disease Specific Asanas

गर्म पानी पीने के फायदे (Garam Pani Peene Ke Fayde)

Garam Pani Peene Ke Fayde |Benifit of lukerwarm water | Garam pani peene ke fayde in Hindi

1. अगर आप स्किन प्रॉब्लम्स से परेशान हैं या ग्लोइंग स्किन के लिए तरह-तरह के कॉस्मेटिक्स यूज करके थक चुके हैं तो रोजाना एक गिलास गर्म पानी पीना शुरू कर दें। आपकी स्किन प्रॉब्लम फ्री हो जाएगी व ग्लो करने लगेगी।

2. लड़कियों को पीरियड्स के दौरान अगर पेट दर्द हो तो ऐसे में एक गिलास गुनगुना पानी पीने से राहत मिलती है। दरअसल इस दौरान होने वाले पैन में मसल्स में जो खिंचाव होता है उसे गर्म पानी रिलैक्स कर देता है।

3. गर्म पानी पीने से शरीर के विषैले तत्व बाहर हो जाते हैं। सुबह खाली पेट व रात्रि को खाने के बाद पानी पीने से पाचन संबंधी दिक्कते खत्म हो जाती है व कब्ज और गैस जैसी समस्याएं परेशान नहीं करती हैं।

4. भूख बढ़ाने में भी एक गिलास गर्म पानी बहुत उपयोगी है। एक गिलास गर्म पानी में एक नींबू का रस और काली मिर्च व नमक डालकर पीएं। इससे पेट का भारीपन कुछ ही समय में दूर हो जाएगा।

5. खाली पेट गर्म पानी पीने से मूत्र से संबंधित रोग दूर हो जाते हैं। दिल की जलन कम हो जाती है। वात से उत्पन्न रोगों में गर्म पानी अमृत समान फायदेमंद हैं।

6. गर्म पानी के नियमित सेवन से ब्लड सर्कुलेशन भी तेज होता है। दरअसल गर्म पानी पीने से शरीर का तापमान बढ़ता है। पसीने के माध्यम से शरीर की सारे जहरीले तत्व बाहर हो जाते हैं।

7. बुखार में प्यास लगने पर मरीज को ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए। गर्म पानी ही पीना चाहिए बुखार में गर्म पानी अधिक लाभदायक होता है।

8. यदि शरीर के किसी हिस्से में गैस के कारण दर्द हो रहा हो तो एक गिलास गर्म पानी पीने से गैस बाहर हो जाती है।

9. अधिकांश पेट की बीमारियां दूषित जल से होती हैं यदि पानी को गर्म कर फिर ठंडा कर पिया जाए तो जो पेट की कई अधिकांश बीमारियां पनपने ही नहीं पाएंगी।

10. गर्म पानी पीना बहुत उपयोगी रहता है इससे शक्ति का संचार होता है। इससे कफ और सर्दी संबंधी रोग बहुत जल्दी दूर हो जाते हैं।

11. दमा ,हिचकी ,खराश आदि रोगों में और तले भुने पदार्थों के सेवन के बाद गर्म पानी पीना बहुत लाभदायक होता है।

12. सुबह खाली पेट एक गिलास गर्म पानी में एक नींबू मिलाकर पीने से शरीर को विटामिन सी मिलता है। गर्म पानी व नींबू का कॉम्बिनेशन शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करता है।साथ ही पी.एच. का स्तर भी सही बना रहता है।

13. रोजाना एक गिलास गर्म पानी सिर के सेल्स के लिए एक गजब के टॉनिक का काम करता है। सिर के स्केल्प को हाइड्रेट करता है जिससे स्केल्प ड्राय होने की प्रॉब्लम खत्म हो जाती है।

14. वजन घटाने में भी गर्म पानी बहुत मददगार होता है। खाने के एक घंटे बाद गर्म पानी पीने से मेटॉबालिम्म बढ़ता है। यदि गर्म पानी में थोड़ा नींबू व कुछ बूंदे शहद की मिला ली जाएं तो इससे बॉडी स्लिम हो जाती है।

15. हमेशा जवान दिखते रहने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए गर्म पानी एक बेहतरीन औषधि का काम करता है।

Read More

Disease Specific Asanas

शिव चालीसा | Shiv Chalisa Lyrics in Hindi

॥चौपाई॥


जय गिरिजा पति दीन दयाला। सदा करत सन्तन प्रतिपाला॥
भाल चन्द्रमा सोहत नीके। कानन कुण्डल नागफनी के॥
अंग गौर शिर गंग बहाये। मुण्डमाल तन क्षार लगाए॥
वस्त्र खाल बाघम्बर सोहे। छवि को देखि नाग मुनि मोहे॥


मैना मातु की हवे दुलारी। बाम अंग सोहत छवि न्यारी॥
कर त्रिशूल सोहत छवि भारी। करत सदा शत्रुन क्षयकारी॥
नन्दि गणेश सोहै तहँ कैसे। सागर मध्य कमल हैं जैसे॥
कार्तिक श्याम और गणराऊ। या छवि को कहि जात न काऊ॥


देवन जबहीं जाय पुकारा। तब ही दुख प्रभु आप निवारा॥
किया उपद्रव तारक भारी। देवन सब मिलि तुमहिं जुहारी॥
तुरत षडानन आप पठायउ। लवनिमेष महँ मारि गिरायउ॥
आप जलंधर असुर संहारा। सुयश तुम्हार विदित संसारा॥


त्रिपुरासुर सन युद्ध मचाई। सबहिं कृपा कर लीन बचाई॥
किया तपहिं भागीरथ भारी। पुरब प्रतिज्ञा तासु पुरारी॥
दानिन महँ तुम सम कोउ नाहीं। सेवक स्तुति करत सदाहीं॥
वेद माहि महिमा तुम गाई। अकथ अनादि भेद नहिं पाई॥


प्रकटी उदधि मंथन में ज्वाला। जरत सुरासुर भए विहाला॥
कीन्ही दया तहं करी सहाई। नीलकण्ठ तब नाम कहाई॥
पूजन रामचन्द्र जब कीन्हा। जीत के लंक विभीषण दीन्हा॥
सहस कमल में हो रहे धारी। कीन्ह परीक्षा तबहिं पुरारी॥


एक कमल प्रभु राखेउ जोई। कमल नयन पूजन चहं सोई॥
कठिन भक्ति देखी प्रभु शंकर। भए प्रसन्न दिए इच्छित वर॥
जय जय जय अनन्त अविनाशी। करत कृपा सब के घटवासी॥
दुष्ट सकल नित मोहि सतावै। भ्रमत रहौं मोहि चैन न आवै॥


त्राहि त्राहि मैं नाथ पुकारो। येहि अवसर मोहि आन उबारो॥
लै त्रिशूल शत्रुन को मारो। संकट ते मोहि आन उबारो॥
मात-पिता भ्राता सब होई। संकट में पूछत नहिं कोई॥
स्वामी एक है आस तुम्हारी। आय हरहु मम संकट भारी॥


धन निर्धन को देत सदा हीं। जो कोई जांचे सो फल पाहीं॥
अस्तुति केहि विधि करैं तुम्हारी। क्षमहु नाथ अब चूक हमारी॥
शंकर हो संकट के नाशन। मंगल कारण विघ्न विनाशन॥
योगी यति मुनि ध्यान लगावैं। शारद नारद शीश नवावैं॥


नमो नमो जय नमः शिवाय। सुर ब्रह्मादिक पार न पाय॥
जो यह पाठ करे मन लाई। ता पर होत है शम्भु सहाई॥
ॠनियां जो कोई हो अधिकारी। पाठ करे सो पावन हारी॥
पुत्र होन कर इच्छा जोई। निश्चय शिव प्रसाद तेहि होई॥


पण्डित त्रयोदशी को लावे। ध्यान पूर्वक होम करावे॥
त्रयोदशी व्रत करै हमेशा। ताके तन नहीं रहै कलेशा॥
धूप दीप नैवेद्य चढ़ावे। शंकर सम्मुख पाठ सुनावे॥
जन्म जन्म के पाप नसावे। अन्त धाम शिवपुर में पावे॥
कहैं अयोध्यादास आस तुम्हारी। जानि सकल दुःख हरहु हमारी॥

शिव चालीसा pdf Download

Shri Ganesh ji ki Aarti Lyrics in Hindi

Jai Ganesh Dewa Aarti Lyrics in Hindi.

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।

Ganesh ji ki arati

एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी,

माथे सिन्दूर सोहे, मूस की सवारी।

Ganesh ji ki arati

पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा,

लड्डुअन का भोग लगे, सन्त करें सेवा।। ..

Ganesh ji ki arati

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश, देवा।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।

Ganesh ji ki arati

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया,

बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया।

‘सूर’ श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा।।

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा ..

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।

Ganesh ji ki arati

दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।

कामना को पूर्ण करो जय बलिहारी।

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश, देवा।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।

Shree Ganesh Ji Ki Aarti in Hindi pdf :-

Ganesh ji ji Aarti English Lyrics:-

Jai Ganesh Jai Ganesh,

Jai Ganesh Deva ।

Mata Jaki Parwati,

Pita Maha Deva ॥

Ek Dant Daya Want,

Char Bhuuja Dhari ।

Mathe Sindor Shoye,

Muse Ki Sawari ॥

Jai Ganesh Jai Ganesh,

Jai Ganesh Deva ।

Mata Jaki Parwati,

Pita Maha Deva ॥

Pan Chadhe Phool Chadhe,

Aur Chadhe Mewa ।

Laduan Ko Bhog Lage,

Sant Kare Sewa ॥

Jai Ganesh Jai Ganesh,

Jai Ganesh Deva ।

Mata Jaki Parwati,

Pita Maha Deva ॥

Andhan Ko Aankh Det,

Kodhin Ko Kaya ।

Bajhan Ko Purta Det,

Nirdhan Ko Maya॥

Jai Ganesh Jai Ganesh,

Jai Ganesh Deva ।

Mata Jaki Parwati,

Pita Maha Deva ॥

‘sur’ Shaam Sharan Aaye,

Safal Ki Jiye Sewa ।

Mata Jaki Parwati,

Pita Maha Deva ॥

Jai Ganesh Jai Ganesh,

Jai Ganesh Deva ।

Mata Jaki Parwati,

Pita Maha Deva ॥

Deenan Ki Laaj Rakho,

Shambhu Sutakari ।

Kamana Ko Poorn Karo,

Jaoon Balihari ॥

Jai Ganesh Jai Ganesh,

Jai Ganesh Deva ।

Mata Jaki Parwati,

Pita Maha Deva ॥

ॐ जय जगदीश हरे आरती (Aarti: Om Jai Jagdish Hare)

Om Jai Jagdish Hare Aarti Lyrics in Hindi

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे।

भक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे ॥

॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

www.happyandhealthylife.in

जो ध्यावे फल पावे, दुःख विनसे मन का,

स्वामी दुःख विनसे  मन का ।

सुख सम्पति घर आवे, कष्ट मिटे तन का ॥

॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

www.happyandhealthylife.in

मात पिता तुम मेरे, शरण गहूँ किसकी,

स्वामी शरण गहूँ मैं किसकी ।

तुम बिन और न दूजा, आस करूं मैं जिसकी ॥

॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

www.happyandhealthylife.in

तुम पूरन परमात्मा, तुम अन्तर्यामी,

स्वामी तुम अन्तर्यामी ।

पारब्रह्म परमेश्वर, तुम सब के स्वामी ॥

॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

www.happyandhealthylife.in

तुम करुणा के सागर, तुम पालनकर्ता,

स्वामी तुम पालनकर्ता ।

मैं मूरख  खलकामी, कृपा करो भर्ता॥

॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

www.happyandhealthylife.in

तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति,

स्वामी सबके प्राणपति ।

किस विधि मिलूं दयामय, तुमको मैं कुमति ॥

॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

www.happyandhealthylife.in

दीन-बन्धु दुःख-हर्ता, तुम ठाकुर मेरे,

स्वामी रक्षक तुम मेरे ।

अपने हाथ उठाओ , द्वार पड़ा तेरे ॥

॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

www.happyandhealthylife.in

विषय-विकार मिटाओ, पाप हरो देवा,

स्वामी कष्ट हरो देवा ।

श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ, सन्तन की सेवा ॥

॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

www.happyandhealthylife.in

श्री जगदीश जी  की आरती जो कोई नर गावे।

स्वामी जो कोई नर गावे।

कहत शिवानंद स्वामी, सुख संपत्ति पावे  ॥

॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥

om-jai-jagdish-hare-aarti-image-in-hindi.

Download Om jai Jagdish hare Aarti in image format:-

World Population Day 2021: Date, Quotes,Slogan and Significance

World Population day quotes and Slogan in Hindi .

हर साल 11 जुलाई को दुनिया विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाती है। किसी राष्ट्र की जनसंख्या के आकार का उसके विकास और संचालन पर एक बड़ा प्रभाव पड़ता है। किसी देश की जनसंख्या जितनी अधिक होती है, उसका विकास उतनी ही तेजी से करना कठिन होता है। नतीजतन, हमारे मौजूदा संसाधनों के दीर्घकालिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए, राष्ट्रीय या वैश्विक स्तर पर, अधिक जनसंख्या को कम करना आवश्यक है।

The first World Population Day was marked on July 11, 1989.

परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय।

जनसंख्या नियंत्रण का लो संकल्प,
पृथ्वी को बेहतर बनाने का यही विकल्प।

जनसंख्या नियंत्रण का लो संकल्प,

पृथ्वी को बेहतर बनाने का यही विकल्प।

आबादी पर करो नियंत्रण

तरक्की को दो आमंत्रण।

शुभ रात्रि Quotes Messages Wishes Whatsapp Status In Hindi

Shubh Ratri images | Shubh Ratri  in hindi | Shubh Ratri status | Shubh Ratri message | Shubh ratri wallpaper

 shubh-ratri-images-with-flower

| शुभ रात्रि 

 shubh-ratri-image-with-hindi-quotes

जिसके पास सच्चे मित्र नाम की दौलत हो

तो जिंदगी की सारी मुश्किलें आसान हो जाती है | शुभ रात्रि 

 shubh-ratri-image-download.

शुभ रात्रि  राधे राधे | शुभ रात्रि 

 good-night-quotes-in-hindi.

स्वस्थ मन = करुणा + प्रेम +दयालुता +ईमानदारी +सत्य | शुभ रात्रि 

 good-night-have-a-sweet-dreams.

स्वास्थ्य  ही सबसे बड़ा धन है इसके बिना सारे सुखों को कोई अभिप्राय नहीं | शुभ रात्रि 

Health is the greatest wealth, without it all the happiness has no meaning

 shubh-ratri-greeting

शुभ रात्रि  | शुभ रात्रि 

 shubh-ratri-good-night

शुभ रात्रि  | शुभ रात्रि 

 shubh-ratri-images

प्रसन्नता एक सुन्दर आभूषण है | शुभ रात्रि 

 shubh-ratri-wishes-in-hindi.

शुभ रात्रि  | शुभ रात्रि 

Shubh Ratri Quotes Status Greetings in Hindi :-

 shubh-ratri-whatsapp-status-in-hindi.

आप पहला कदम आगे बढ़ाये मंजिल को आपका बेसब्री से इन्तजार है | शुभ रात्रि 

You take the first step forward, destination is eagerly waiting for you    impatiently

 shubh-ratri-wallpaper

शुभ रात्रि | शुभ रात्रि 

 shubh-ratri-suvichar

भलाई करते रहो बहते पानी की तरह

बुराई खुद ही किनारे पर आ जाएगी कचरे की तरह | शुभ रात्रि 

Keep doing good like running water

Evil itself will come on the edge like garbage

 shubh-ratri-quotes-with-images-in-hindi.

स्वस्थ मन ही स्वस्थ शरीर  का निर्माण करता है

स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन का निर्माण करता है | शुभ रात्रि 

shubh-ratri-quotes-in-hindi

विश्वास ही व्यावसायिक और निजी जीवन की कुंजी है | शुभ रात्रि 

shubh-ratri-quotes-and-status

| शुभ रात्रि 

shubh-ratri-messages-in-hindi.

चित्त को शांत रखना जीवन का सबसे आवश्यक कार्य है | शुभ रात्रि 

 shubh-ratri-message-and-status

सोने से पहले खुद से पूछें की आज क्या नया सीखा क्या नया किया

क्योंकि बूँद बूँद से घड़ा भरता है | शुभ रात्रि 

Before bed, ask yourself what new things you learned today

Because the drip fills the pot

Happy Doctor’s Day Wishes Quotes Whatsapp Status In Hindi

Happy Doctor’s Day Images | Happy Doctor’s Day Quotes |Doctor’s Day Wishes

Doctor’s day message | Doctor’s day messages

doctors-day-whatsapp-image-download

डॉक्टर ही वह  महान व्यक्ति है जो  रोते हुए आये व्यक्ति को हसांते हुए भेजता है।

 doctors-day-wishes-in-hindi.

डॉक्टर ही वह महान व्यक्ति है

 जो हमारे जीवन की रक्षा करते है

doctors-diwas-ki-images

happy-doctors-day-poster

“ Docter Day के अवसर पर,   आप सभी को शुभकामनाएं ”

 happy-doctors-day-quotes.

डॉक्टर के लिए सभी एक समान है चाहे वह किसी जाति ,धर्म,  संप्रदाय से हो।

 happy-doctors-day-whatsapp-images

डॉक्टर ही वह हीरो है जिन्होंने  स्वयं एवं परिवार की चिंता किये बिना  इस महामारी में लोगों की मदद की।

happy-doctors-day-whatsapp-status.j

“ Docter Day के अवसर पर,   आप सभी को शुभकामनाएं ”

 happy-national-doctors-day

डॉक्टर ही वह योद्धा है जिन्होंने  इस कठिन वक़्त में हिम्मत एवं साहस से लोगों को सहारा दिया  । 

 whatsapp-message-and-status

“ Docter Day के अवसर पर,   आप सभी को शुभकामनाएं ”

doctors-day-quotes-and-status

“ Docter Day के अवसर पर,   आप सभी को शुभकामनाएं ”

doctors-day-messages-in-hindi.

डॉक्टर के  बात करने से ही मरीज की स्वास्थ्य में सुधार होने लगता है।

 doctors-day-inspirational-quotes.

Medicines cure diseases, but only doctors can cure patients. – Carl Jung

“ Docter Day के अवसर पर,   आप सभी को शुभकामनाएं ”