Happy Independence Day Wishes Messages Quotes in Hindi
15 अगस्त हमें आजादी और उन शहीदों की याद दिलाता है जिन्होंने इस देश के लिए अपना परिवार एवं अपनी जिंदगी सब कुर्बान कर दिया |
75th Independence Day Theme :-
This year to celebrate the 75th Independence Day, the theme is ‘Nation First, Always First’.
स्वतंत्रता दिवस पर महत्वपूर्ण प्रश्न क्विज Click Here

भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं दें तुझको हम सब सम्मान | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |

आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे.
बची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक,
भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे. | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |

मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |
स्वतंत्रता दिवस पर भाषण | Independence Day Speech In Hindi Click Here

जो भरा नहीं है भावों से
बहती जिसमें रसधार नहीं
वह हृदय नहीं वो पत्थर है
जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |

जो अब तक ना खौला
खून नहीं पानी है
जो देश के काम ना आये
वो बेकार जवानी है | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |

ना सर झुका है कभी
और ना झुकायेंगे कभी
जो अपने दम पे जियो असल में जिंदगी है वही | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |
.
दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |
.
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा हम बुलबुलें हैं इसकी ये गुलिस्तां हमारा | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |
.
ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना हैं तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |
.
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |
ना पूछो ज़माने से क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो ये है कि हम हिंदुस्तानी हैं | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |
.
हम आजादी तभी पाते हैं
जब अपने जीवित रहने के अधिकार का पूरा मूल्य चुका देते हैं – रवींद्र नाथ टैगोर
तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा – नेताजी सुभाष चंद्र बोस
जो लोग दूसरों को आजादी नहीं देते, उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता – अब्राहम लिंकन
किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं किया जा सकता| वह जीवन है| भला जीने के लिए कोई क्या मोल नहीं चुकाएगा? – महात्मा गाँधी
Read More
स्वतंत्रता दिवस पर भाषण | Independence Day Speech In Hindi
स्वतंत्रता दिवस पर महत्वपूर्ण प्रश्न क्विज